Yogi 2.0: शपथ के बाद काम में जुट गयी योगी की नई Cabinet । Namaste Bharat
ABP News Bureau | 26 Mar 2022 10:36 AM (IST)
दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण के बाद योगी सरकार ने कामकाज संभाल लिया है.. नया उत्तर प्रदेश बनाने के प्रण के साथ सीएम योगी ने कल ही शपथ ली और मंत्रियों के साथ मंत्रणा भी शुरू कर दी.. मंत्रिपरिषद और अधिकारियों के साथ आज फिर बैठकों का दौर चलेगा..