CAA पर कौन सच्चा, कौन झूठा- सरकार या विपक्ष? देखिए ये रिपोर्ट और खुद तय करिए
ABP News Bureau | 28 Dec 2019 10:57 AM (IST)
नागरिकता कानून पर देश में मचे बवाल पर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. बात पहुंच गई है कौन सच्चा और कौन झूठा पर...पार्टियां खुद को सच और विरोधी को झूठा बताने पर तुली हैं. हम जो दिखाने जा रहे हैं उसे देखिए और खुद तय कीजिए कि कौन सच्चा है और कौन झूठा?