Manish Sisodia पर हमले के पीछे कौन? AAP और BJP हुईं आमने-सामने
एबीपी न्यूज़ | 11 Dec 2020 10:21 AM (IST)
दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर हमला किया. आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम की हत्या की साजिश रची गई. हालांकि बीजेपी ने हमले के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. लेकिन सिसोदिया के घर पर हुए हमले के बाद दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि हमले के वक्त उप-मुख्यमंत्री की पत्नी और बच्चे घर में अकेले थे. दिल्ली पुलिस बताए कि उनके सामने गुंडे घर में कैसे घुसे? पुलिस ने कितने लोगों को गिरफ्तार किया है ?