WB Polls: Mamata का 'खेला होबे' vs Modi का 'विकास होबे' । Namaste Bharat Full 19.03.2021
एबीपी न्यूज़ | 19 Mar 2021 11:03 AM (IST)
ममता बनर्जी आज मिदनापुर के मिशन पर हैं. मोदी कल फिर बंगाल दौरे पर जा रहे हैं..बंगाल चुनाव में बम, बंदूक, बवाल और सवाल. सबकुछ चल रहे हैं। और इन सबके बीच बंगाल में कल पीएम मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जोरदार शब्द-बाण चले.