Maharashtra: विरार के विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग से 13 मरीजों की मौत । Namaste Bharat Full
ABP News Bureau | 23 Apr 2021 10:59 AM (IST)
विरार में कोरोना अस्पताल में आग लगने से तेरह मरीजों की जलकर मौत हो गई. आग देर रात करीब साढ़े तीन बजे लगी. विरार में विजय वल्लभ नाम का ये कोविड अस्पताल है. ICU में 17 मरीजों का इलाज हो रहा था. इसी में आग लगने की खबर है. 10 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक झुलसकर तेरह मरीजों की मौत हो गई. बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किय़ा गया है.