COVID 19 का कहर, पिछले 24 घंटों में 5789 नए मरीज । Namaste Bharat (21.05.2020)
ABP News Bureau | 21 May 2020 12:44 PM (IST)
देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 5789 नए मरीज सामने आए हैं. एक दिन में 3002 ठीक हुए हैं तो वहीं 132 लोगों की मौत भी हुई है. भारत में अब इस जानलेवा वायरस के 112359 मरीज हो गए हैं. वहीं 45300 लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. अबतक 3435 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जानें आपके राज्य में क्या है हाल