दिल्ली में सांस की कीमत पर सियासत क्यों? Namaste Bharat Full
ABP News Bureau | 09 Jun 2020 09:48 AM (IST)
देश कोरोना से लड़ रहा है और दिल्ली में सियासी लड़ाई चल रही है. कोरोना से लड़ने के बहाने दिल्ली सरकार वर्सेज एलजी की राजनीतिक जंग ने फिर से सिर उठा लिया है.
ये आलम तब है जबकि दिल्ली में कोरोना कम्यूनिटी स्प्रेड के मुहाने पर खड़ा है. लोगों को न अस्पताल मिल पा रहे हैं और न ही इलाज.
मरीजों की सांसें उखड़ रही हैं. लेकिन दिल्ली में सांसों की कीमत पर सियासत का जोर है. आखिर इस वक्त की जरूरत जब कोरोना से लड़ना है तो सियासी लड़ाई क्यों चल रही है?
ये आलम तब है जबकि दिल्ली में कोरोना कम्यूनिटी स्प्रेड के मुहाने पर खड़ा है. लोगों को न अस्पताल मिल पा रहे हैं और न ही इलाज.
मरीजों की सांसें उखड़ रही हैं. लेकिन दिल्ली में सांसों की कीमत पर सियासत का जोर है. आखिर इस वक्त की जरूरत जब कोरोना से लड़ना है तो सियासी लड़ाई क्यों चल रही है?