क्या भारत-चीन के बीच युद्ध होने वाला था? देखिए ये रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़ | 12 Jun 2020 08:39 AM (IST)
क्या हालिया सीमा विवाद के दौरान भारत और चीन की सेनाएं युद्ध के मुहाने पर पहुंच गई थीं? ये सवाल इसलिए क्योंकि सूत्रों के मुताबिक, चीनी सेना ने ना केवल लद्दाख बल्कि उत्तराखंड, सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश तक में ‘बिल्ड-अप’ कर लिया था जिसके बाद भारतीय सेना भी अलर्ट हो गई थी और ‘रिज़र्व-फॉरमेशन्स’ को एलएसी की तरफ मूव करना पड़ा था.
सूत्रों के मुताबिक, चीनी सेना ने भारत की घेराबंदी की तैयारी कर ली थी. जिसके चलते ही चीनी सेना ने 3488 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ एक्युचल कंट्रोल (एलएसी) पर ‘बिल्ड-अप’ शुरू कर दिया था.
सूत्रों के मुताबिक, चीनी सेना ने भारत की घेराबंदी की तैयारी कर ली थी. जिसके चलते ही चीनी सेना ने 3488 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ एक्युचल कंट्रोल (एलएसी) पर ‘बिल्ड-अप’ शुरू कर दिया था.