US Presidential Debates: Trump और Joe Biden के बीच हुई तीखी बहस, कई मुद्दों पर भिड़े दोनों नेता
एबीपी न्यूज़ | 30 Sep 2020 08:31 AM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच आज पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू हो गई है. दोनों नेता एक-दूसरे की आलोचनाएं कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति को लेकर ट्रंप और बाइडेन के बीच तीखी बहस हुई. सुप्रीम कोर्ट में जज की रिपब्लिकन विचारधारा की जज एमी बैरेट की नियुक्ति को लेकर सवाल पर ट्रंप ने कहा, 'हमने चुनाव जीता है, इसलिए हमे उन्हें चुनने का अधिकार है. वो हर तरीके से काबिल हैं. मुझे लगता है कि वो अच्छा करेंगीं.' इसपर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा, 'मैं न्याय के विरोध में नहीं हूं.'