Morning News: BrahMos Supersonic Cruise का सफल परीक्षण कर भारतीय नौसेना ने बढ़ाई अपनी ताकत
एबीपी न्यूज़ | 02 Dec 2020 09:00 AM (IST)
पाकिस्तान और चीन के साथ भारत का तनाव बना हुआ है. इस तनाव के बीच भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. अब भारत ने एक और कामयाबी हासिल की है. भारत ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.
अपनी सैन्य ताकतों को बढ़ाते हुए भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के जहाज-रोधी संस्करण का सफल परीक्षण किया है. सूत्रों के मुताबिक यह परीक्षण भारतीय नौसेना की ओर से किए जा रहे परीक्षणों का हिस्सा है. वहीं भारत ने कुछ दिनों पहले भी ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया था.