लोगों की आवाजाही रोकने के लिए तमिलनाडु ने बॉर्डर पर बनाई दीवार
ABP News Bureau | 28 Apr 2020 10:31 AM (IST)
देश में चल रहे लॉक डाउन के बीच प्रवासी लगातार अपने-अपने राज्यों में जाने की कोशिश में लगे हैं. इस बीच देश के बड़े हॉटस्पॉट में से एक तमिलनाडु ने अब सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. तमिलनाडु में लोगों के अवैध आगमन को रोकने के लिए आंध्र प्रदेश के साथ लगी सीमा पर दो दूरस्थ चौकियों पर अस्थायी दीवारें बनाई गई हैं. आंध्र प्रदेश की सीमा पर स्थित सिनागुंडा और पोन्नई में कंक्रीट के खोखले ब्लॉकों से बनी दीवारें बनाई गई हैं.