Suspicious Containers: Palghar में 3 संदिग्ध कॅटैनर बहकर आए, तटों पर High Alert!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Sep 2025 10:34 AM (IST)
महाराष्ट्र के पालघर जिले में समुद्र तट पर तीन संदिग्ध कंटेनर बहकर आए हैं। ये कंटेनर पालघर के सतपाती और शिरगांव इलाकों में मिले हैं। इन संदिग्ध कंटेनरों के मिलने के बाद तटों पर गश्त बढ़ा दी गई है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पुलिस और अन्य एजेंसियां इन कंटेनरों की जांच कर रही हैं ताकि इनके स्रोत और अंदर मौजूद सामग्री का पता लगाया जा सके। हाई टाइड के कारण कंटेनरों को तुरंत बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया है। पालघर जिला महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा पर स्थित है, जिसके कारण सुरक्षा एजेंसियां विशेष रूप से सतर्क हो गई हैं। अब तक की जानकारी के अनुसार, इन कंटेनरों को 'अनजान' घोषित किया गया है और ये पूरी तरह से 'कॉम्प्रेस्ड पैक' थे। लहरों के सहारे ये किनारे तक बहकर आए हैं। इनकी विस्तृत जांच के बाद ही इनके अंदर क्या है, यह साफ हो पाएगा।