12 लाख का आया बिल तो सूरत के कादिर ने गरीबों के लिए खोल दिया मुफ्त अस्पताल | Corona
एबीपी न्यूज़ | 31 Jul 2020 10:39 AM (IST)
गुजरात के सूरत से दिल को बदल देने वाली कहानी आयी है।गरीबों की सूरत बदलने के लिए एक अस्पताल बना है. क्यों बना,किसने और कैसे बनवाया इसके पीछे रोचक कहानी है.
लगभग एक महीने पहले कादिर शेख के भाई को कोरोना हुआ. इलाज के लिए कादिर के भाई निजी अस्पताल में भर्ती हुए. कादिर के भाई कोरोना पर तो जीत गये लेकिन अस्पताल का 12 लाख का बिल देखकर कादिर का मन हार गया. बस फिर क्या था अपने ऑफिस को अस्पताल बनाने की ठान ली और उन लोगों के मुफ्त में कोरोना से इलाज की सोची जो इन महंगे अस्पतालों में लाखों का बिल नहीं भर सकते. कादिर ने अस्पताल का नाम अपनी पोती हीबा के नाम पर रखा है. जल्दी ही इस खाली पड़े अस्पताल में कोरोना के मरीजों का मुफ्त इलाज शुरू हो जायेगा.
लगभग एक महीने पहले कादिर शेख के भाई को कोरोना हुआ. इलाज के लिए कादिर के भाई निजी अस्पताल में भर्ती हुए. कादिर के भाई कोरोना पर तो जीत गये लेकिन अस्पताल का 12 लाख का बिल देखकर कादिर का मन हार गया. बस फिर क्या था अपने ऑफिस को अस्पताल बनाने की ठान ली और उन लोगों के मुफ्त में कोरोना से इलाज की सोची जो इन महंगे अस्पतालों में लाखों का बिल नहीं भर सकते. कादिर ने अस्पताल का नाम अपनी पोती हीबा के नाम पर रखा है. जल्दी ही इस खाली पड़े अस्पताल में कोरोना के मरीजों का मुफ्त इलाज शुरू हो जायेगा.