Srinagar के युवा वैज्ञानिक ने घर के कबाड़ से बनाया यूनिक वेंटिलेटर, देखिए
एबीपी न्यूज़ | 05 Jun 2020 09:18 AM (IST)
श्रीनगर के युवा वैज्ञानिक वसीम ने घर में पड़े पुराने सामान से एक यूनिक वेंटिलेटर बनाया है. वसीम की उम्र महज 22 साल है. इतनी कम उम्र में वो करीब 32 आविष्कार कर चुके हैं.