Shopian: 5 दिन से लापता बेटे से लौटने की गुहार लगा रहे मां-बाप, आतंकी संगठन से जुड़ने का डर
एबीपी न्यूज़ | 10 Jun 2020 08:15 AM (IST)
जम्मू कश्मूर के शोपियां में रहने वाले साकिर की 5 दिनों से कोई खबर नहीं है. परिवार वाले उससे लौटने की गुहार लगा रहे हैं. उन्हें डर है कि कहीं उनके घर का चिराग किसी आतंकी संगठन से न जुड़ गया हो.