Seoul Halloween Stampede: भगदड़ के मुकाबले दम घुटने और कार्डियक अरेस्ट से ज्यादा मौतें हुईं | नमस्ते भारत
ABP News Bureau | 30 Oct 2022 01:01 PM (IST)
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से जहां हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मचने से 151 लोगों की मौत हो गई है...जबकि 82 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं... 350 से ज्यादा लोगों के लापता होने की रिपोर्ट लिखाई गई है. मारे गेए लोगों में 19 विदेशी हैं. बताया जा रहा है कि एक संकरी रोड पर भगदड़ मची जिसमें लोग एक दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे...भगदड़ में सांस लेना तक मुश्किल हो गया था...रिपोर्ट के मुताबिक दम घुटने औऱ कार्डियक अरेस्ट की वजह से ज्यादा मौते हुई हैं.