8 June से खुलेंगे होटल-रेस्त्रां, देखिए कैसी है तैयारी | Delhi Ground Report
एबीपी न्यूज़ | 05 Jun 2020 09:07 AM (IST)
देश में जारी लॉकडाउन के बीच अब धीरे-धीरे सरकार ढील देने लगी है. आठ जून से केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक देश में होटल, रेस्त्रां और शॉपिंग मॉल्स खोलने की इजाजत होगी. लॉकडाउन के इस फेज को सरकार ने अनलॉक-1 कहा है और इसकी मियाद पूरे जून महीने तक रहेगी.
अब जब एक बार फिर आठ तारीख से होटल-मॉल्स खुल जाएंगे तो चीजें पहले जैसी नहीं रहेगी. जानिए अब किन सावधानियों का ध्यान रखना जरूरी होगा.
अब जब एक बार फिर आठ तारीख से होटल-मॉल्स खुल जाएंगे तो चीजें पहले जैसी नहीं रहेगी. जानिए अब किन सावधानियों का ध्यान रखना जरूरी होगा.