यूक्रेन में सेफ कॉरिडोर देने को तैयार हुआ रूस | Russia Ukraine War | नमस्ते भारत | 09.03.2022
ABP News Bureau | 09 Mar 2022 10:49 AM (IST)
रूस-यूक्रेन की जंग का आज 14वां दिन है. यूक्रेन के सुमी में रूस की एयरस्ट्राइक में 2 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई. वहीं चर्नीहीव इलाके में एंटी माइन धमाके में 6 नागरिकों की जान चली गई.
एक तरफ अमेरिका आर्थिक प्रतिबंध लगा रहा है वहीं रूस लगातार बमबारी कर रहा है. बीते 300 घंटे की जंग ने यूक्रेन की तस्वीर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है.