Religious Conversion: ED को Maulana Changur और Naveen Rohra की कस्टडी चाहिए, आज सुनवाई
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2025 09:54 AM (IST)
धर्मांतरण के आरोपी मौलाना चांगुर से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मौलाना चांगुर की कस्टडी की फिर से मांग की है। इसके साथ ही, ईडी ने धर्मांतरण के एक और आरोपी नवीन रोहरा की भी कस्टडी मांगी है। ईडी की इस अर्जी पर आज मामले की सुनवाई होनी है। अदालत को यह तय करना है कि ईडी को मौलाना चांगुर और नवीन रोहरा की कितने दिनों की और कस्टडी मिल पाती है। प्रवर्तन निदेशालय इस पूरे मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का भी शक जाहिर कर रहा है। ईडी का मानना है कि कस्टडी मिलने पर इस मामले में और भी महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं। यह मामला धर्मांतरण के आरोपों और उससे जुड़े वित्तीय लेनदेन की जांच से संबंधित है। ईडी इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि सभी तथ्यों को सामने लाया जा सके और मनी लॉन्ड्रिंग के पहलुओं को उजागर किया जा सके।