Prashant Kishor FIR: पटना में PK पर FIR, 300 समर्थक भी घेरे में!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2025 10:06 AM (IST)
पटना से बड़ी खबर है जहां प्रशांत किशोर और उनके 300 समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया है। उन पर बिना अनुमति के प्रदर्शन करने और माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों ने कल पटना में एक प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली थी। इसी कारण उन पर और उनके 300 समर्थकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उनके इस कृत्य से शहर का माहौल बिगड़ा। यह एक गंभीर आरोप है जिसके तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य पहलुओं पर भी गौर कर रही है।