Patiala Case: ASI हरजीत सिंह का कटा हाथ हो रहा ठीक, अस्पताल ने शेयर किया वीडियो
ABP News Bureau | 28 Apr 2020 11:12 AM (IST)
पटियाला में निंहग सिखों ने हमले में पंजाब पुलिस के जवान ASI हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था. चंडीगढ़ पीजीआई ने घंटों के ऑपरेशन के बाद हरजीत का हाथ वापस जोड़ दिया था. अब हरजीत का हाथ धीरे-धीरे काम करने लगा है.