NPR पर Amit Shah ने दूर किए विपक्ष के भ्रम, बोले- किसी से कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा
ABP News Bureau | 13 Mar 2020 11:48 AM (IST)
कल राज्यसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा हुई. दिल्ली हिंसा से शुरू हुई चर्चा CAA और NPR तक पहुंच गई. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए के मुद्दे पर कपिल सिब्बल से पूछ लिया कि आप देश के बड़े वकील हैं आप कोई एक धारा बता दीजिए जो सीएए में नागरिकता छीनने की बात करता हो. इस सवाल के जवाब में सिब्बल फंस गए और उन्हें कहना पड़ा कि कोई नहीं कह रहा कि सीएए नागरिकता छीनता है. इस पर अमित शाह ने फिर कांग्रेस पर सवाल उठा दिए. देखिए इस बहस के दौरान क्या-क्या हुआ.