8000 फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना का 'मिशन माइनस' | नमस्ते भारत
एबीपी न्यूज़ | 25 Jan 2021 01:09 PM (IST)
abp न्यूज़ जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में 8 हजार फीट से ज़्यादा की ऊंचाई पर पहुंचा. ऊंचाई पर बैठे दुश्मन को कैसे मात देनी है, कैसे हर वक्त बदलते मौसम, खून जमा देने वाली ठंड में हमारी सेना ऐसे हालात का सामना कर सरहदों को सुरक्षित रखती है। मौसम का फ़ायदा उठाकर हमारी सीमा में दाखिल होने की कोशिश करते घुसपैठियों को पस्त करने का हौसला कहां से आता है? जानिए इस स्पेशल रिपोर्ट में.