कर्ज के तले दबे किसान ने की आत्महत्या, प्रशासन ने 25 साल पहले मरी पत्नी से झगड़े को बताया मौत की वजह
एबीपी न्यूज़ | 02 Oct 2020 09:28 AM (IST)
मध्य़प्रदेश के सिहोर से बेहद दुखी कर देने वाली खबर आयी है. एक किसान कर्ज के बोझ तले दुनिया छोड़ गया. स्थानीय प्रशासन किसान के गुजरने के पीछे पत्नी से रिश्तों का तनाव बताता रहा. जांच की तो पता चला कि किसान की पत्नी पच्चीस साल पहले गुजर गयीं थीं.