Hathras की घटना के खिलाफ मुरादाबाद के सफाईकर्मी हड़ताल पर; SIT ने भी शुरू की जांच
एबीपी न्यूज़ | 01 Oct 2020 09:42 AM (IST)
हाथरस-हाथरस में दरिंदगी का शिकार हुई और जिंदगी से जंग हार गई बिटिया के प्रकरण में जांच को आई एसआईटी ने पीड़िता के परिवार से भी मुलाकात की है. टीम लीडर सचिव गृह भगवान स्वरूप ने बताया है कि टीम ने प्रारंभिक जांच स्टार्ट कर दी है. सात दिन के अंदर सभी पहलुओं पर जांच पूरी करके रिपोर्ट शासन को दे दी जाएगी.