Lockdown के बीच महाबलेश्वर पहुंचा वधावन परिवार, परमिशन को लेकर विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा
ABP News Bureau | 10 Apr 2020 07:54 AM (IST)
डीएफएचएल के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन को ल़ॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया है. वधावन परिवार लॉकडाउन के बीच मुंबई से महाबलेश्वर पहुंचा था, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने क्वारंटीन कर दिया है. विपक्ष महाराष्ट्र सरकार से सवाल पूछ रहा है कि वधावन परिवार के 23 सदस्यों को महाबलेश्वर जाने की अनुमति कैसे मिली?