Maharashtra: बारिश के लिए सोलापुर में खेली जाती है खून वाली होली, देखिए
ABP News Bureau | 11 Mar 2020 08:12 AM (IST)
बात महाराष्ट्र के सोलापुर की. जहां से तीन तस्वीरें आई हैं. ये तस्वीरें होली पर अंधविश्वास वाली प्रथा की हैं. इस प्रथा का नाम है- खूनी होली. यानी ऐसी होली जिसका मकसद खून बहाना है. लेकिन खून वाली इस होली की प्रथा कब से शुरू हुई. लोगों की इस प्रथा को लेकर क्या मान्यता है. देखिए.