लखनऊ की अवैध फैक्ट्री में आग लगने से एक मजदूर की मौत | Lucknow Fire | नमस्ते भारत
ABP News Bureau | 21 Sep 2022 11:13 AM (IST)
लखनऊ में भगत सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज के पास अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री में आग लग गई है. इस आग में एक सुशील नाम के एक मजदूर की मौत हो गई है. लखनऊ के मोहान रोड पर एक घर में अवैध रूप से तारपीन के तेल की फैक्ट्री चल रही थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की खबर मिलने के बाद हजरतगंज चौक और आलमबाग की फायर टीम मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जिस मजदूर की मौत हुई उसके परिवार वालों ने काफी हंगामा किया. बड़ा सवाल ये कि आखिर एक घर में अवैध तरीके से फैक्ट्री चल रही थी और प्रशासन को खबर तक नहीं थी.