155 साल बाद डल झील में तैरेगी Shikara Ambulance
एबीपी न्यूज़ | 17 Dec 2020 09:45 AM (IST)
कश्मीर के रहने वाले तारिक ने अपने परिवार से मिलकर डल झील में एक मोबाइल शिकारा एम्बुलेंस सेवा शुरू करने का फैसला किया और करीब दो महीने की कड़ी मेहनत और 12 लाख रुपये खर्च कर एक मोबाइल एम्बुलेंस तैयार कर ली.
इस एंबुलेंस को पारंपरिक शिकारे से दोगुना बड़ा बनाया गया, जिससे इसमें इमरजेंसी मेडिकल यंत्र लगाये जा सके और इसके साथ-साथ डॉक्टर और पैरामेडिक भी लोगों को झील के अंदर ही प्राथमिक उपचार दे सके. बोट में मोटर भी लगाई गई है, जिससे यह तेज़ी से झील में कहीं भी आ जा सके और एम्बुलेंस सेवा तक पहुंचने के लिए मोबाइल हेल्पलाइन का भी इंतेज़ाम किया गया है.