भारतीय सेना पूर्वी लद्दाख से सटी LAC पर ‘गैप’ भरने में जुटी | Namaste Bharat
ABP News Bureau | 02 Sep 2020 11:15 AM (IST)
पूर्वी लद्दाख से सटी करीब 826 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ एक्चुयल कंट्रोल यानि एलएसी पर अब भारतीय सेना पूरी तरह से कड़ी निगरानी रख रही है. एलएसी पर किसी भी गैप यानि खाली इलाके या फिर पहाड़ी पर लगातार पैट्रोलिंग चल रही है. भारतीय सेना को इस बात का अंदेशा है कि अगर किसी भी इलाके पर जरा सी भी जगह छोड़ी गई तो चीनी सेना उस इलाके पर अपना कब्जा कर सकती है.