भारत-चीन तनाव पर सबसे ताजा अपडेट | नमस्ते भारत
एबीपी न्यूज़ | 24 Jun 2020 11:43 AM (IST)
भारत-चीन तनाव पर सबसे ताजा अपडेट...क्या धोखा देने की फितरत से बाज आएगा चीन? सूत्रों के मुताबिक खबर है कि पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्ष पीछे हटने पर राजी हो गए हैं.
भारत चीन तनाव घटाने की बड़ी कूटनीतिक कोशिश...चीन मामलों के प्रभारी संयुक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव बात करेंगे. चीन से एशिया मामलों के डीजी वू जियांगहो बातचीत करेंगे.
भारत चीन तनाव घटाने की बड़ी कूटनीतिक कोशिश...चीन मामलों के प्रभारी संयुक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव बात करेंगे. चीन से एशिया मामलों के डीजी वू जियांगहो बातचीत करेंगे.