CAA का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों से मिलने को तैयार गृहमंत्री Amit Shah | Namaste Bharat
ABP News Bureau | 14 Feb 2020 09:48 AM (IST)
नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में धरने पर बैठे लोगों से मिलने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह तैयार हैं. एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिन्हें नागरिकता कानून को लेकर कोई संदेह है तो वो मेरे ऑफिस से समय लें. मैं तीनों दिनों के भीतर उनसे मिलूंगा और इस मामले पर बात करूंगा. शाहीन बाग को लेकर अमित शाह का ताजा बयान दिल्ली चुनाव में दिए गए उनके करंट वाले बयान के बाद आया है.