Delhi: 3 दिन की हिंसा के बाद वीरान हुईं गलियां, हर घर में सिर्फ तबाही के निशान, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
ABP News Bureau | 28 Feb 2020 08:51 AM (IST)
तीन दिन की हिंसा के बाद अब दिल्ली में शांति है लेकिन दिल्ली की गलियां हिंसा की गवाही दे रही हैं. खबर दिल्ली के करावल नगर की है. इस इलाके की एक गली की आपको कहानी बताते हैं. हिंसा के बाद इंसान डरे हुए हैं, जिन गलियों में बने घरों में कभी इंसान रहते थे वहां अब जानवर रहने लगे हैं.