Mayawati के 'M' फॉर्मूले से BJP की 80 सीटों की राह हुई आसान? देखिए ये रिपोर्ट | Loksabha Election
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Mar 2024 08:21 AM (IST)
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश देश की दिशा तय करता है. दिल्ली की सत्ता तक जाने वाला राजमार्ग यूपी से होकर ही गुजरता है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. एनडीए अस्सी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए जोर लगा रहा है. बीजेपी अब तक 64 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है. समाजवादी पार्टी ने भी 40 से ज्यादा सीटों पर अपने चेहरे घोषित कर दिये हैं...और अब मायावती ने भी 25 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पश्चिमी यूपी की सभी मुस्लिम वोटर वाली सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट को चुनावी मैदान में उतारा गया है...सवाल ये है कि इसके मायने क्या है...वेस्ट यूपी में बीएसपी किसका गेम बिगाड़ सकती है. या फिर क्या हाथी की चाल एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों को ही दर्द देगी?