धारावी ने अपने 'मास्टर प्लान' से कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पा लिया! Namaste Bharat Full
ABP News Bureau | 15 Jan 2022 10:21 AM (IST)
मुंबई में स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी कोरोना की तीसरी लहर में भी हॉट स्पॉट बन चुका था. एक दिन में 150 से ज्यादा केस आने लगे थे लेकिन धारावी ने अपने मास्टर प्लान से इस पर काबू पा लिया है.