Delhi Locality Turns Into 'Prison': MCD School की 'सुरक्षा' ने Prem Nagar को बनाया 'जेल', 15 घरों के रास्ते बंद
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 09:54 AM (IST)
राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर वार्ड नंबर 88 में MCD के एक स्कूल के उद्घाटन से पहले, उसकी सुरक्षा के नाम पर कॉलोनी की गलियों और कई घरों के बाहर दीवारें खड़ी कर दी गई हैं। इन दीवारों की ऊंचाई तीन से पांच फीट से लेकर 15 फीट तक है। इस कार्रवाई के कारण इलाके को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली 15 से ज्यादा गलियां और 15 मकानों के गेट बंद हो गए हैं, जिससे लोगों का निकलना दूभर हो गया है। स्थानीय निवासी सरकार और प्रशासन के इस कदम से नाराज़ हैं। इस पूरे मामले पर दिल्ली MCD ने ABP News के सामने कोई आधिकारिक पक्ष नहीं रखा। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, "सरकारी अभिलेख में कॉलोनी अवैध है और सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनी है।" इस स्थिति ने निवासियों के लिए गंभीर समस्याएं पैदा कर दी हैं, जिससे उनके दैनिक जीवन पर सीधा असर पड़ा है।