Gallowan घाटी में चीनी सेना के टेंट हुए कम | India-China LAC Tension
एबीपी न्यूज़ | 04 Jun 2020 11:15 AM (IST)
चीनी सेना ने गैलवान घाटी में अपने कैंप कम किए हैं. बता दें कि गैलवान घाटी में एक महीने से दोनों देशों की सेना के बीच तनाव जारी है.
समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार, चीनी सेना 2 किमी और भारतीय सेना अपनी जगह से 1 किमी पीछे हटी है. फिलहाल ऐसी कोई गतिविधी नहीं हैं जिससें सीमा पर कोई तनतानी का महौल मालूम होता हो.