CAA: लेफ्ट समेत तमाम विपक्षी दलों का आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, कई शहरों में लगी धारा 144
ABP News Bureau | 19 Dec 2019 10:29 AM (IST)
दिल्ली से लेकर कोलकाता और कोलकाता से लेकर गुवाहाटी तक नागरिकता कानून को लेकर लोगों में ऐसा भय पैदा किया गया कि लोग सड़कों पर निकल आए . रोज कहीं ना हीं माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री...सरकार में बैठे तमाम लोग बार-बार देश को ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का नहीं. जो भारत का नागरिक है उसकी नागरिकता पर रत्ती भर आंच नहीं आने वाले . फिर भी मुसलमानों को देश निकाले का डर दिखाकर, अफवाह फैलाकर बरगलाया जा रहा है. नागरिकता कानून पर मचे हंगामे के बीच आज लेफ्ट पार्टियों ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शऩ का एलान किया है. यूपी में समाजावादी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दिया गया है. दिल्ली में भी कई इलाकों में 144 लगा दिया गया है.