Bihar Encounter: चंदन Mishra हत्याकांड, Ara में Police-अपराधियों की मुठभेड़, 2 को गोली, 3 गिरफ्तार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Jul 2025 10:38 AM (IST)
बिहार के आरा में चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो अपराधियों बलवंत कुमार और अभिरंजन कुमार को गोली लगी है। दोनों को हाथ और पैर में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही एक अन्य आरोपी अभिषेक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे कुल तीन गिरफ्तारियां हुई हैं। एसटीएफ, पटना पुलिस और आरा पुलिस की संयुक्त टीम आरा के बिहिया इलाके में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस को यह इनपुट मुख्य शूटर तौसीफ खान से पूछताछ के दौरान मिला था, जिसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इससे पहले, भीम, हरीश और निशु को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया था और उनसे पूछताछ चल रही थी।