Bihar Free Electricity: 1.67 करोड़ परिवारों को मिलेगी 125 यूनिट बिजली FREE!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Jul 2025 09:22 AM (IST)
बिहार सरकार ने राज्य में एक बड़ी घोषणा की है जिसके तहत 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। यह योजना 1 अगस्त से लागू होगी और इससे राज्य के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। एक घोषणा में कहा गया है कि '1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।' यह फैसला साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिया गया है। सरकार ने यह भी बताया है कि अगले तीन वर्षों में इन घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति से उनके घरों की छतों पर या सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। कुटीर योजना के तहत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा केंद्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इस कदम से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को काफी फायदा होने की उम्मीद है। एबीपी न्यूज़ ने 11 जुलाई को ही सूत्रों के हवाले से इस जानकारी की पुष्टि की थी।