Bihar Floods: 8 घंटे की बारिश में डूबा Supaul, करोड़ों के Hospital की खुली पोल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 09:26 AM (IST)
बिहार के सुपौल में महज 8 घंटे की भारी बारिश ने विकास के दावों की पोल खोल दी है। बारिश के कारण तीन वर्ष पूर्व 14 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से बना आधुनिक अस्पताल पानी में डूब गया। अस्पताल का कोई भी कोना, जिसमें ऑपरेशन थिएटर, डॉक्टर का चेम्बर, इमरजेंसी वार्ड, एक्स-रे रूम और प्रसव कक्ष शामिल हैं, पानी से बचा नहीं रहा। इस स्थिति में नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों को पानी में बैठकर ही अपनी ड्यूटी करनी पड़ी, जबकि मरीज और उनके परिजन भारी परेशानी झेलते रहे। एक व्यक्ति ने कहा, "मामला ही सब जगह पानी लगा हुआ है। क्या कर सकते हैं?" इसके अतिरिक्त, निर्मली थाना परिसर भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया, जिससे थाना प्रभारी के चैंबर समेत पूरे थाने में पानी भर गया और पुलिसकर्मियों को भी पानी में खड़े होकर काम करना पड़ा।