Madhya Pradesh के Katni में बड़ा हादसा, Tunnel की गिरी दीवार
ABP News Bureau | 13 Feb 2022 09:48 AM (IST)
मध्य प्रदेश के कटनी में एक टनल धंसने से बड़ा हादसा हुआ है. कटनी में टनल की दीवार धंसने से हादसा. 5 मजदूरों को सकुशल निकाला गया. 4 मजदूर अब भी दबे हुए हैं. जबलपुर से NDRF की टीम मौके पर पहुंची. भोपाल से NDRF टीम भेजी गई है