Bareilly Unrest: तनाव की स्थिति के बीच माता प्रसाद पांडे को बरेली जाने से लखनऊ पुलिस ने रोका
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 09:46 AM (IST)
समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से रोक दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता प्रतिपक्ष Mata Prasad Pandey को लखनऊ में उनके घर पर रोका गया। उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। लखनऊ पुलिस ने उन्हें बरेली न जाने का नोटिस भी दिया है। यह फैसला बरेली में बनी तनावपूर्ण स्थितियों और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर लिया गया है। प्रतिनिधिमंडल बरेली में उन लोगों से मिलने वाला था जो हाल की घटनाओं में चोटिल हुए थे। पुलिस ने Mata Prasad Pandey को सूचित किया है कि वे घर से बाहर न निकलें ताकि "कानून व्यवस्था प्रभावित ना हो"। 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को आज बरेली पहुंचना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें रोक दिया गया है।