Armenia Azerbaijan War: तीसरे दिन भी लड़ाई जारी, Turkey के साथ Pakistan के लड़ाके भी युद्ध में शामिल
एबीपी न्यूज़ | 30 Sep 2020 08:24 AM (IST)
आर्मेनिया को तबाह करने के लिए आतंकी एकजुट हो रहे हैं. खबरों के मुताबिक ना सिर्फ तुर्की ने आतंकियों को आर्मेनिया भेजा है बल्कि पाकिस्तानी भी युद्ध में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में आर्मेनिया और आर्टसक की जनता इस साजिश के खिलाफ सेना में शामिल होने निकल पड़ी है.