किसान आंदोलन की वजह से Akshardham से Noida जाने वाला मुख्य मार्ग बंद | Farm Bill Protest
एबीपी न्यूज़ | 02 Dec 2020 10:30 AM (IST)
दिल्ली से अक्षरधाम होते हुए नोएडा जाने वाला मुख्यमार्ग गौतमबुध मूर्ति आवाजाही के लिए बंद है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूट को ड्राइवर्ट किया है. धर्मशीला अस्पताल. मयूर विहार और न्यू अशोक नगर होते हुए आ सकते हैं. डीएनडी से भी गाड़ियों आ जा रही है. दूसरी ओर नोएडा से दिल्ली (वाया गौतम बुध मूर्ति) आवाजाही के लिए बंद है.