Pratapgarh: डीएम पर लगे आरोपों की जांच कराएगी सरकार ?| Mudde Ki Baat | ABP Ganga
ABP Ganga | 26 Sep 2020 11:07 PM (IST)
किसी भी व्यवस्था में अनदेखी या अनसुनी बड़ी खतरनाक होती है. वो टकराव की वजह भी बन जाती है. गुनाह की भी. अब प्रतापगढ़ में ही देखिए डीएम और एसडीएम के बीच टकराव को क्या नजरअंदाज किया जा सकता है, क्योंकि ऐसा कभी आपने सुना है कि सिस्टम के भीतर का कोई अपने ही अपर अधिकारी पर भ्रष्टाचार के खुले आरोप लगा दे. अधिकारी भी कोई और नहीं डीएम जैसा हो.