पत्रकारों ने ऐसा क्या पूछा लिया, जो इतने लाल-पीले हो गए...सांसद रत्न से नवाजे गए मंत्री साहब!
ABP Ganga | 15 Dec 2021 10:28 PM (IST)
आज हम आपको एक ऐसी खबर दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपको एहसास होगा कि सत्ता का रसूक जब सिर चढ़ता है तो क्या होता है लेकिन जब इसी शख्स का सामना सवालों से होता है. तो यही शख्स बौखला जाता है और फिर बदसलूकी पर आ जाता है. आज ऐसा ही केद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने किया है. जिन्हें एबीपी गंगा के पत्रकार के सवाल इतने चुभे की मंत्री जी बदसलूकी पर उतर आए... हैरान करने वाली बात ये है कि ये वो मंत्री हैं... जिन्हें संसद से अच्छे आचरण के लिए सांसद रत्न मिला हुआ है... लेकिन इनका आचरण कैसा है ये इस रिपोर्ट में देखिए....