Vineet Jaiswal Hathras के नए SP, तुरंत चार्ज संभालने का आदेश| ABP Ganga
ABP Ganga | 02 Oct 2020 09:51 PM (IST)
हाथरस केस में एबीपी गंगा की मुहिम का बड़ा असर हुआ है. हाथरस के SP को सस्पेंड कर दिया गया है. सीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर को भी सस्पेंड कर दिया गया है. कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की जा रही है. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट भी होंगे. हालांकि, अब भी सवाल उठ रहा है कि डीएम पर कार्रवाई कब होगी. वहीं, डीएम जिनका पीड़ित परिवार को धमकाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वहीं, अब विनीत जायसवाल हाथरस के नए एसपी होंगे. इससे पहले विनीत शामली के एसपी थे . विनीत को तुरन्त चार्ज संभालने का आदेश दिया गया है. इस बीच सस्पेंशन की कार्रवाई पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. सपा का कहना है कि बड़े अफसरों को क्यों सस्पेंड नहीं किया गया. डीएम एडीजी को क्यों नहीं सस्पेंड किया