UP Chunav: यूपी के सियासी रण में 'हाई वोल्टेज' ड्रामा, क्या है 'वोल्ट' का वोट कनेक्शन | Hindi News
ABP Ganga | 16 Sep 2021 11:29 PM (IST)
यूपी की सियासत में अब बिजली की एंट्री हो गयी है। हर पार्टी मुफ्त बिजली का दांव चुनावी दंगल में आजमाना चाह रही है। आप ने चुनाव जीतने पर 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया है। सपा ने भी अच्छी बिजली किसानों को देने की बात कही।