'ताज' के दीदार का खत्म हुआ इंतजार, पर्यटकों के खिले चेहरे| Mudde Ki Baat | ABPGanga
ABP Ganga | 21 Sep 2020 10:34 PM (IST)
कोरोना की लड़ाई और कड़ाई में फायदा नुकसान भी सोचने की जरूरत है, क्योंकि कोरोना के वक्त में लॉकडाउन भी आपने देखा, शर्तों के साथ अनलॉक भी. अब चाहें तो ताज भी देख सकते हैं, क्योंकि मोहब्बत की निशानी ताजमहल 6 महीने बाद फिर से गुलजार हुई है. जब ताजमहल के दरवाजे पर्यटकों के खुल गए. इसके साथ ही खिल गए चेहरे पर्यटकों के भी. तो वहीं ताज के साए में दुकान लगाने वाले दुकानदार भी बेहद खुश नजर आए.